SARANGARH NEWS जंगल से भटक कर गांव पहुंचा सांभर, सुरक्षित ढंग से खदेडा जंगल में सरपंच व ग्रामीणों ने सुझबुझ का दिया परिचय
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना .
गोमर्डा अभ्यारण के तहत वन्यजीवों की आवाजाही और चहलकदमी किसी से छुपा नहीं है। जंगल से भटककर जंगली जानवर गांवों की ओर पहुंच जाते हैं। ऐसा ही नजारा बुधवार सुबह को जंगल से एक सांभर भटककर ग्राम आमाकोनी बडे़ में पहुंच गया था। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों ने एक ग्रामीण के मकान में घुसे सांभर को सुरक्षित घेराबंदी कर निकाले और भकुर्रा जंगल की तरफ खदेडा। वन परिक्षेत्र बरमकेला के अंतर्गत ग्राम आमाकोनी बडे़ में बुधवार सुबह 6.45 बजे एक सांभर भकुर्रा जंगल से भटकते हुए गांव के लखन मिरी के मकान में घुस गया। शोरगुल सुनकर वहां से निकलकर सांभर बलराम पटेल के मकान के बेडरुम में जा पहुंचा। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो सांभर की सुंदरता व चपलता को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। इस सांभर के सिर में सिंग थे, जिसे देखने की उत्सुकता बना हुआ था। इसकी जानकारी सरपंच हेमशंकर पटेल को मिला। उन्होंने सांभर की स्थिति को देखा और सुरक्षित निकालने की योजना बनाई । इस टीम में सरपंच हेमशंकर पटेल के साथ परदेशी मिरी, सीताराम नौरंगे, कैलाश पटेल, सुरेश पटेल, यादलाल चौहान थे। टीम के द्वारा मकान अंदर घुसे सांभर को घेराबंदी करते हुए निकाले। सांभर निकलकर एक बाड़ी जा पहुंचा। सांभर को बाड़ी से सुरक्षित खदेड़ने में लगे रहे। फिर सांभर निकलकर बडे़ तालाब में तैरते हुए भकुर्रा जंगल की ओर चला गया। इसकी जानकारी वन अमले को दे दी गई है। फिलहाल भटके हुए सांभर के जंगल तरफ चले जाने से वन अमला को कोई मशक्कत करना नहीं पड़ा।
एक और सांभर था, रास्ते से लौट गया
ग्रामीणों ने बताया कि दो सांभर थे। जब जंगल से भटककर नीचे गांव तरफ बढ़ रहे थे उसी दौरान आवारा कुत्तों ने भौंकना प्रारंभ किया तो एक सांभर रास्ते से ही वापस जंगल की ओर चला गया। जबकि एक सांभर गांव के बस्ती में आ गया था।
क्या कहते है वनपरिक्षेत्र अधिकारी
" एक सांभर आमाकोनी बडे़ के ग्रामीणों के मकान पर घुस गया था। जिसे ग्रामीणों ने सुझबुझ से सांभर को निकालकर जंगल तरफ खदेड़ दिए है। किसी प्रकार का सांभर को नुकसान नहीं हुआ और न ही ग्रामीणों का।
अर्जुन लाल मेहर, डिप्टी रेंजर, वन परिक्षेत्र, बरमकेला