राजेन्द्र होटल में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे 3 आरोपियों के कब्जे से बरामद चोरी की गई सम्पत्ति
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी सारंगढ़ श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी के अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ को चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।अप0क्रं0- 03/2025 धारा- 331(4),305(ंए) बी.एन.एस.- प्रकरण में प्रार्थी संगीत सिंह ठाकुर पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-08 दुर्गा मंदिर के पास सारंगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सारंगढ बस स्टैण्ड में इसका स्वयं का राजेन्द्र होटल है कि दिनांक 01.01.2025 के रात्रि करीबन 10.00 बजे होटल को बंद करके प्रार्थी अपने घर गया, दिनांक 02.01.2025 के सुबह 6.00 बजे होटल आकर शटर खोलकर अंदर गया तो देखा कि होटल का सामान बिखरा हुआ था होटल को पूरा चेक किया तो होटल मे लगे 02 नग कैमरा जिसका कीमत 6000 रू, डीवीआर कीमती 18,000 रु0, दराज में रखे 05 व 10 का सिक्का करीबन 5000 रू0, कटे फटे नोट करीबन 11,500 रू0 एवं नगदी 27,000 रू0 कुल कीमती 67,500 रू0 को कोई अज्ञात चोर होटल के उपर पीछे के दरवाजे का कुण्डी तोडकर होटल के अंदर घुसकर चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पता तलाश विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना पर पूर्व मे चोरी के प्रकरण मे गिरफतार हुए संदेही सचिन साहनी, धीरज साहनी एवं शिवा साहनी को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक घटना को घटना घटित करना स्वीकार किया जिसमे आरोपी शिवा साहनी से 01 प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे 02 नग सीसी कैमरा कीमती 6000 रू व 5 का सिक्का 200 नग व 10 का सिक्का 40 नग कुल 1400 रू कुल कीमत 7400 रू एवं सचिन साहनी से 10, 20, 50,100 रू का कटा फटा नोट कुल 10,000 रू नगदी 20 एवं 100 का फ्रेश नोट 1500 रू कुल नगदी 11,500 रु तथा धीरज से एक डीवीआर कीमती 18,000 रू कुल जुमला कीमत 36,900 को समक्ष गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-59 कैलाश जांगड़े, आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, चन्द्रशेखर सोनवानी, गोपी सिदार, योगेश कुर्रे की प्रमुख भूमिका रही।