बरमकेला में हार्वेस्टर की टक्कर में युवक की मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
बाइक सवार साथी हुआ घायल
बरमकेला पुलिस ने हार्वेस्टर के चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला,
बीएसएन की धारा 106(1), 125(a), 281 के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना बरमकेला तहसील ऑफिस के सामने घटी, जब एक हार्वेस्टर वाहन ने ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटर सायकल सवार आकाश साहू असमय मौत का शिकार हो गये। बरमकेला पुलिस ने मामले में हार्वेस्टर के चालक के खिलाफ बीएसएन की धारा 106(1), 125(a), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार युवक की पहचान आकाश साहू के रूप में हुई है। वह बोइरडीह का रहने वाला था। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस
मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। ओवरटेक करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल पाढी पिता वैष्णव चरण पाढी उम्र 21 वर्ष ग्राम बोईरडीह थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ ने पुलिस को बताया कि दिनांक 08/12/2024 को 02/00 बजे दोपहर को वह अपने साथी आकाश साहु पिता केशव साहु उम्र 25 वर्ष ग्राम बाईरडीह थाना बरमकेला के साथ TVS Raider मोटर सायकल सोल्ड में ग्राम चांटीपाली तरफ से ग्राम बोईरडीह जा रहे थे।
मोटर सायकल को आकाश साहु चला रहा था। जनपद पंचायत बरमकेला के पहले सामने चल रही हार्वेस्टर क्र0 PB 13 Y 8737 से ओव्हर टेक करते समय हार्वेस्टर चालक द्वारा हार्वेस्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर दाहिने साईड काटने से
हार्वेस्टर का पीछे चक्का में हमारा मोटर सायकल अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया। आकाश साहु हार्वेस्टर के पीछे चक्का मे दब गया था जिससे आकाश के पुरे शरीर में चोट लगा है तथा राहुल को दोनो घुटना में चोट लगा है। आकाश को पिकअप वाहन से CHC बरमकेला लाये जहां ड0 साहब द्वारा चेक करने पर फौत हो जाना बताये है। आकाश साहु की मृत्यू हार्वेस्टर क्र0 PB 13 Y 8737 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर दाहिने साईड काटने से हार्वेस्टर का पीछे चक्का में दबने से हुई है। बरमकेला पुलिस ने मामले में हार्वेस्टर के चालक के खिलाफ बीएसएन की धारा
106(1), 125(a), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है।