सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कुछ गांव में “प्रार्थना सभा” के प्रस्तावित आयोजन से
गर्म हो रहा है माहौल!
आरोप : एक समाज विशेष के द्वारा किया जा रहा है प्रार्थना सभा का आयोजन?
सभा में धर्मान्तरण तथा मतांतरण का विरोध करने कलेक्टोरेट पहुंचे विश्व हिन्दू
परिषद के नेता,
जिले में अनुग्रह सम्मेलन और चंगाई सभा का हो रहा है आयोजन,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
अजा बाहुल्य जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में प्रार्थना सभा और चंगाई सभा के आयोजन को लेकर फिर से माहौल गर्म होते दिख रहा है। जिले के कई गांव में चंगाई सभा, अनुग्रह सभा और प्रार्थना सभा के नाम पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का विरोध करने के लिये आज विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियो और कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा तथा कई बिन्दु पर कार्यवाही की ईच्छा जताई।
सारंगढ़-बिलाईगढ जिले में कुछ माह से गांवो में एक समाज विशेष के द्वारा आयोजित किये जाने वाले चंगाई सभा, प्रार्थना सभा, अनु्ग्रह सभा आदि नामो से होने वाले कथित प्रार्थना सभा के आयोजन से माहौल गर्म चल रहा था। गत माह गदहाभाठा भटगांव मे बड़े स्तर पर प्रार्थना सभा का आयोजन को लेकर हिन्दूवादी संगठनो ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था किन्तु अब दूसरे नाम पर उसी गांव में फिर से अनग्रह सभा का आयोजन का पोस्ट सोशल मिडिया मे डाल दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसा कोई गांव में नही हो रहा है बल्कि लगातार कई गांवो में प्रार्थना सभा का आयोजन का कार्यक्रम की जानकारी छनकर सामने आ रही है। गत दिनो रविवार को शहर के ही एक वार्ड में आयोजित प्रार्थना सभा को भी लेकर माहौल काफी गर्म हो गया था और पुलिस की टीम ने वहा पर पहुंचकर प्रार्थना सभा को रोकवाया था। वही अब कुछ गांवो में फिर से आयोजित होने वाले अनुग्रह सभा को लेकर माहौल फिर से गर्म होना प्रारंभ हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थना सभा के आयोजन की जानकारी मिलते ही हिन्दूवादी संगठन फिर से सक्रिय हो गये है और प्रशासन को ऐसे आयोजनो पर तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग किया है।
धर्मान्तरण तथा मतांतरण का विरोध करेगें : विश्व हिन्दू परिषद बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नाम से गदहाभाटा (भटगांव ) में होने वाले अनुग्रह महोत्सव दिनांक 9 से 12 के संबंध में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू जी को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन देने हेतु विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, जिला मंत्री, राकेश शुक्ला ,समीर सिंह ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष ) वरिष्ठ सदस्य सूरज गुप्ता, प्रकाश गोयल, विनोद पटेल, आदि सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर के नाम पर सौपे ज्ञापन मे विश्व हिन्दू परिषद के नेताओ ने साफ शब्दो मे प्रशासन को ऐसे आयोजनो पर तत्काल रोक लगाने कसा आग्रह किया है।