नगर पालिका सारंगढ़ में उपयंत्री और तीन कर्मचारियो को ठेकेदार ने बनाया
बंधक!
पीडब्लूडी कक्ष में ठेकेदार ने लगाया ताला?
एसडीएम के निर्देश पर खुला ताला,
रायगढ़ प्रवास पर गये सीएमओ को एसडीएम ने किया तत्काल तलब,
मामले की जांच जारी, हो सकती है बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़,
नगर पालिका सारंगढ़ में आज सुबह 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका के कक्ष क्रमांक-6 लोक निमार्ण विभाग कक्ष में एक ठेकेदार ने निमार्ण कार्य का बिल-व्हाऊचर आदि नही बनाने का आरोप लगाते हुए इस कक्ष मे ताला बंद कर दिया। ठेकेदार के इस हरकत से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। वही मामले की शिकायत एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर के पास पहुंचने के बाद आनन-फानन में ठेकेदार ने कक्ष का ताला खोला। किन्तु इस घटना में लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक नगर पालिका सारंगढ़ के उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर, कर्मचारी त्रिलोक देवांगन, कर्मचारी चूणामणी आदित्य और आकाश नामक कर्मचारी उक्त कक्ष में बालात् बंद रहे थे। बताया जा रहा है कि सीएमओ राजेश पांड़े पारिवारिक आयोजन के नाम पर अवकाश रायगढ़ प्रवास पर थे जिन्हे तत्काल तलब कर पूरे मामले की जानकारी लिया गया।
इस मामले में कड़ी कार्यवाही होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ नगर पालिका मे आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका कार्यालय भवन के अंदर स्थित कक्ष क्रमांक 6 जो कि लोक निमार्ण विभाग का कक्ष के नाम से जाना जाता है यहा पर कार्यरत चार अधिकारी-कर्मचारी को अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। बताया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा किया गया निमार्ण कार्य के बिल और व्हाऊचर को पूरा नही बनाने के कारण से क्षुब्ध ठेकेदार के द्वारा ऐसा हरकत किया गया। बाहर से ताला बंद करके ठेकेदार चाबी लेकर वहा से चला गया। वही नगर पालिका के उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर ने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ राजेश पांड़े को भी मोबाईल के माध्यम से दिया। वही इस घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर होने के बाद नगर पालिका मे बंद कमरे को ठेकेदार ने
तत्काल खोला और बंद रहे कर्मचारी-अधिकारी को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया और ऐसे हरकत पर नारजगी जताते हुए सीएमओ राजेश पांड़े को तत्काल तलब किया। सूत्र बताते है कि सीएमओ राजेश पांड़े आज अवकाश पर थे तथा निज निवास मे रायगढ़ मे थे। जहा से एसडीएम प्रखर चंद्राकर के द्वारा तलब किये जाने से रायगढ़ से सारंगढ़ नगर पालिका पहुंचकर उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर से पूरे मामले में जांच प्रतिवेदन लेकर सीएमओ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम सहित उच्चाधिकारियो को दिया।
सूत्रो की माने तो कार्यालयीन समय में नगर पालिका कार्यालय के कक्ष जहा पर उपयंत्री तथा नगर पालिका सारंगढ़ के तीन कर्मचारी उपस्थित थे उनको कमरा बंद करके ठेकेदार के द्वारा मनमानी करने से प्रशासन के कार्यप्रणाली पर धक्का लगा है इस कारण पूरे मामले की गंभीरता से देखते हुए कड़ी कार्यवाही की तैयारी हो रही है। सूत्रो की माने तो ठेकेदार के इस हरकत को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ राजेश पांड़े के द्वारा पुलिस मे पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराया जा सकता है जिसमें ठेकेदार की मुसीबत काफी बढ़ सकती है।
मनमानी से त्रस्त हो गया सारंगढ़ नगर पालिका?
बताया जा रहा है कि सारंगढ़ नगर पालिका में अभी लापरवाही चरमसीमा पर है। ठेकेदार के द्वारा सरकारी भवन मे तालाबंदी करके कर्मचारियो को बंधक बनाया जाना बड़ी घटना है। सीएमओ के लापरवाही के कारण से यहा पर मनमानीभरा काम चल रहा है।बताया जा रहा है कि यहा पर 3 अक्टूबर को भारतमाता चौक से कचहरी चौक तक के लिये आनलाइन टेंडर मंगाया गया था जिसमें एक ठेकेदार भाग नही ले पाया था इस कारण से इस टेंडर को एक सप्ताह के लिये बिना किसी कारण से सिर्फ एक आदेश से आगे बढ़ा दिया गया था। ऐसे-ऐसे कार्यो को लेकर नगर पालिका सारंगढ़ अभी सुर्खियो में है। बताया जा रहा है कि टेंडर के तिथि मे वृद्धि के लिये तकनिकी कारण दर्शा दिया गया किन्तु क्या तकनिकी कारण? यह नही बताया गया। इस सभी के कारण से नगर पालिका सारंगढ़ में कानून और
व्यवस्था के स्थान पर मनमानी का राज हावी चल रहा है।