
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी के शावक की मौत, आला अधिकारी मौके पर
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल ऐसे तो हाथियों के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखता है। जहां हाथी मानव द्वन्द के किस्से सूनने देखने को मिलती ही रहतीं हैं। धर्मजयगढ़ वन मण्डल के छाल वन परिक्षेत्र के हाटी गाँव के पास तालाब में हांथी शावक का शव मिला है। बच्चा हांथी की उम्र 3 से 4 महीने का बताया जा रहा है। शावक हाथी का शव मिलन से हड़कंप मच गया है।
सुबह ग्रामीणों द्वारा वन विभाग केमें को सूचना मिली थी कि जंगल किनारे बने तालाब में एक शावक की मृत्यु हो गई है। सुबह से वन विभाग धरमजयगढ़ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए हैं। शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शावक की मृत्यु का कारण पता चल पायेगा।