खरसिया-राबर्टसन रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव, दुर्घटना की आशंका
खरसिया: आज, 20 अक्टूबर को खरसिया-राबर्टसन डाउन लाइन के किमी 618/20-18 पर एक महिला का अज्ञात शव पाया गया है। घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक विजेन्द्र कुमार (KRBA) और ट्रेन मैनेजर एनके भांगे (BSP) ने खरसिया पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, लगभग 35 वर्षीय महिला, जो सफेद और लाल साड़ी पहनी हुई थी, दोपहर 12:52 बजे ट्रेन के सामने आ गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई
खरसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच शुरू कर दी है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा ट्रेन से गिरने के कारण हो सकता है। फिलहाल, पुलिस मृतका की पहचान और हादसे के कारणों की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
खरसिया पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत खरसिया पुलिस चौकी को सूचित करें।