
एक ही रात तीन शो-रूम में चोरों का धावा, सुरक्षा गार्ड को भनक तक नहीं लगी
जगदलपुर. शहर के गीदम रोड स्थित चारपहिया वाहनों के तीन शो-रूम में बीती रात चोरों ने एक संगठित तरीके से धावा बोला. इस वारदात में लगभग 8 लाख रुपए की चोरी हुई है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगी है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.