राज्य

स्कूली बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला

स्कूली बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला

स्कूली बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला 

गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल किया गया रेफर, साइकिल पर बिठाने से इंकार करने का मामला

 

धरमजयगढ़। जिले में एक सनसनीखेज़ घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें आरोपी ने एक स्कूली बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में बालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी ने इस वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि बच्चे ने आरोपी को अपनी सायकल पर बिठाकर चलाने से मना कर दिया। इस केस में छाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर इलाक़े में दहशत का माहौल है।बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। यह वारदात बीते 18 सितंबर को हुई है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि ग्राम पोड़ी में रहता हूं, खेती का काम करता हूं। मेरा चचेरा छोटा भाई भी ग्राम पोंड़ी में मेरे घर से कुछ दुर आगे में रहता है। उसके तीन लडकियां एवं एक लडका है। सबसे छोटा लडक़ा जागेश्वर 12 साल का है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक 18 सितंबर को चचेरे भाई का 12 वर्षीय सबसे छोटा बच्चा जागेश्वर निषाद रोज की तरह अपने स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय काफरमार प्रात: 9 बजे पढऩे गया था। शाम करीबन 4.30 बजे गांव का रहने वाला नंदू राठिया बच्चे को अपने मोटर सायकल में बिठाकर घर लाया तो घर में सब ने देखा कि बच्चे के गले एवं बांया हाथ में चोट के निशान हैं। पूछने पर बच्चे ने उस समय घर में मौजूद सभी परिवार जनों को बताया कि वह जब स्कूल से छूट्टी होने पर घर की ओर आ रहा था एवं अपने साथियों रोहन निषाद, अंश निषाद, आशिष  सिदार एवं शनि मंडल के साथ बंगरसुता गांव के एक मोड़ पर खड़ा होकर बात कर रहा था। तभी ग्राम पोंड़ी का ही रहने वाला छोटू राम निषाद नशे की हालत में आकर उसके सायकल के पीछे बैठ गया। बच्चे द्वारा उसे उतरने के लिए कहने पर वह नही माना और बच्चे को सायकल चलाकर गांव तक ले जाने के लिए कहने लगा। जिस पर बालक द्वारा पुन: मना करने पर छोटू राम निषाद ने कहा कि सायकल चला नही तो जान से मार दूंगा। जिस पर बालक द्वारा मना करने पर उसने अपने पैंट के पाकेट में रखे चाकू को निकालकर बच्चे के गले, हाथ में कई बार चोंट कारित किया। जिस पर बच्चे एवं उसके साथियों द्वारा चिल्लाने पर आरोपी छोटू राम निषाद डर के मारे मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे के घर आने पर उसके परिजन तत्काल उसको खरसिया अस्पताल लेकर गये। जहां पर प्राथमिक इलाज़ के बाद उसे रायगढ़ मेडिकल कलेज के लिए रिफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button