जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

स्व.डॉ शक्रजीत नायक जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

स्व डॉ शक्राजीत नायक के द्वितीय पुण्यतिथि में विधायक प्रकाश नायक की मां और कैलाश नायक, अभिलाषा कैलाश नायक एव कार्यकर्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बरमकेला के झनकपुर मार्ग में स्थित जिनका नामकरण डॉ शक्राजीत नायक चौक रखा गया जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। स्व,डॉ शक्राजीत नायक के द्वितीय पुण्यतिथि में विधायक की मां और विधायक प्रकाश नायक, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य रायगढ़, अभिलाषा कैलाश नायक ने डॉ नायक की स्मृति चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम पिता को स्मरण करते हुए विधायक प्रकाश ने कहा कि मेरे पिता जी जमीन से जुड़े नेता थे व शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशेष प्रतिभा थी ।उन्होंने जूलॉजी विषय स्नातकोत्तर टॉप कर नागपुर विश्वविद्यालय से किट विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनका गहरा जुड़ाव छत्तीसगढ़ की माटी से था लिहाजा यहां के क्षेत्रवासी अक्सर उनसे अपना दुखदर्द बयां करते रहते थे पिताजी ने अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए नागपुर से नौकरी छोड़ दी व सक्रिय राजनीति में आ गए।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने जन नेता को श्रद्धा सुमन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए । भंडारा का भी व्यवस्था कराया गया था।

इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती तारा अरुण शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, दिलीप पांडे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, शरद यादव सदस्य कृषक कल्याण परिषद, श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे जिला पंचायत सदस्य, पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य गौ सेवा आयोग, संजय दुबे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़, हेमलाल साव मंडी अध्यक्ष पुसौर, मट्टू चौहान, लक्ष्मी पटेल, सत्यनारायण प्रधान, चूड़ामणि प्रधान पड़ीगांव, राजीव गुप्ता सरपंच त्रिभोना, मुरली यादव, गंगा प्रसाद चौधरी अध्यक्ष मंडी बरमकेला, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष सारंगढ़, प्रखर यादव टीमरलगा, बबलू बहीदार, राजकमल अग्रवाल, राकेश पटेल सोसाइटी अध्यक्ष सारंगढ़, श्रीमती सरिता गोपाल सारंगढ़, ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला, केशव पातर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरिया, पद्मन प्रधान विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, नरेश साहू विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़, किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, किसान नेता नंदकिशोर बिश्वाल, पूर्णचंद्र बैरागी कृष्णा चंद प्रधान, भुवन विजय सोसायटी अध्यक्ष, उग्रसेन साहू, युवराज चौधरी, गोल्डी नायक संपादक प्रखर आवाज, रामगोपाल पटेल उपाध्यक्ष मंडी बरमकेला, सुरेंद्र पटेल, भोगीलाल पटेल गोबरसिंघा, संजय प्रधान, सुशील पटेल, संपत पटेल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महेश देहरी, महेश नायक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, प्रमोद नायक नावापाली, नरेंद्र डनसेना, राजू प्रधान, राकेश डनसेना सरिया, श्री विजय सिदार, विजय नायक सुरसी, सतीश सिंह ठाकुर, बुद्धदेव बेहरा, बिनोद महाराज, हरिहर प्रधान, संजय प्रधान, मंगल दास सांकरा, संजय बारिक लिप्ती, अभिमन्यु सिदार अमुर्रा, गजेंद्र पटेल, कृष्णा पटेल खितिभूषण पटेल कारीघाटी, संकीर्तन नंद, बोटलाल नायक, रोहित नायक बरमकेला, सुनील शर्मा, मनोहर नायक बरमकेला , धर्मेंद्र चौहान मंडी सदस्य, सत्या निषाद बेंगची, उज्ज्वल मिरी बीडीसी , किरण पटेल आमकोनी, दाताराम मिरी, उपेंद्र पात्रे सोसायटी अध्यक्ष पंचधार, डॉ हरिशंकर नायक बारादावन,
रायगढ़ से रितेश सिंग और साथी
युवा कांग्रेस से महेंद्र गुप्ता, शुभम बाजपेयी, प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज, राजेन्द्र वारे, ललित नायक देवगांव, गोपी नायक करपी, रामप्रसाद चौहान दुलमपुर, सरिया नगर पंचायत से नरेंद्र डनसेना राजू प्रधान, NSUI से प्रशांत साहु, विनायक पटेल, अंकित पटेल, नेमिश पटेल, राहुल भारती, दुर्गेष साहु, अनिल खाँडें, लल्लीन देहरी, गिरधर, देव भावेश, सोमेश, जय, राकेश। डोंगरीपाली से सुखलाल सागर, गोपाल बाघे, पुष्पराज सिंह बरिहा ,श्रीमंत भोई, संजू चौधरी

प्रशासनिक अधिकारी अनुज पटेल तहसीलदार, नीलाराम पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला, थाना प्रभारी बरमकेला–सरिया, गिरी गोस्वामी मंडी सचिव बरमकेला, सोनवाने जी प्राचार्य, चंद्रशेखर पटेल प्राध्यापक एवम स्टाफ डॉ शक्राजीत नायक महाविद्यालय बरमकेला,विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अवधेश पाणिग्रही मुख्य चिकित्सक बरमकेला, डॉ हेमंत पटेल, संजय पटेल एवं स्टाफ, बसंत पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button