राज्य

पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों पर सख्ती, जनपद टीम ने किया घर-घर निरीक्षण, 144 हितग्राहियों को नोटिस जारी…

पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों पर सख्ती, जनपद टीम ने किया घर-घर निरीक्षण, 144 हितग्राहियों को नोटिस जारी...

पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों पर सख्ती, जनपद टीम ने किया घर-घर निरीक्षण, 144 हितग्राहियों को नोटिस जारी…

तखतपुर। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सख्त निर्देश पर आज ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान 144 अपूर्ण आवास हितग्राहियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ और पूर्ण करने के लिए कहा गया। अभियान की अगुवाई सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर सत्यव्रत तिवारी ने की। पूरा अमला दिनभर गांव में मौजूद रहा और अप्रारंभ व अधूरे आवासों का घर घर जाकर निरीक्षण किया हितग्राहियों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उन्हें कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया।

सीईओ सत्यव्रत तिवारी ने कहा सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र परिवार जल्द अपने पक्के मकान में बसे। कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न रहे इसलिए अपूर्ण आवासों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा चनाडोंगरी से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे विकासखण्ड में चलाया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी अधूरे मकान जल्द पूर्ण कराए जा सकें।

इस अवसर पर जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी, आवास शाखा प्रभारी सुनील तिवारी,सब इंजीनियर तरुण साव, सुधीर पटेल, अनुराधा यादव, निशांत, महेंद्र कश्यप, मुकेश कश्यप, राहुल राज, वैभव गुप्ता, लीलावती ध्रुव अमर सिंह टीमें प्रीतम प्रताप,रंजीत लकड़ा, अमित तिर्की, जनपद सदस्य मनहरण कौशिक, वीरेंद्र कश्यप, सरपंच सुनीता चेलकर,चंद्रकांत चेलकर, पंच गण जगदीश, दुर्गा यादव, हुलास उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button