
गरीब परिवारों को दिया जा रहा निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन…

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना को हर गरीब परिवार के घर-घर तक पहुंचाने सरकार ने कमर कस ली है. इस संबंध में बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के इंडेन गैस एच पी गैस व अन्य गैस एजेंसियों सहित डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान उपस्थित थे.
प्रेस वार्ता में कलेक्टर चौहान ने बताया बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना का सरकारी टारगेट कि कोई भी गरीब परिवार इस लाभ से वंचित न रहे इसमें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2.33 लाख उज्जवला योजना का टारगेट सरकार की ओर से दिया गया था, और खासकर राजनांदगांव को 5600 का टारगेट दिया गया है. जिसके अंतर्गत गरीब परिवार में महिला के नाम से उज्जवला योजना का कनेक्शन दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 7000 के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें महिला मुखिया के नाम से 6800 केवायसी भी हो गया है. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि नियम शर्तों के अनुसार उज्जवला गैस कनेक्शन योजना का लाभ लेने वाली घर की महिला मुखिया होना चाहिए और परिवार में कोई और एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होने चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना का आवेदन किया जा सकता है.



