
पुलिस ने महिला और नाबालिग समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 300 नग नशीले इंजेक्शन जब्त…

सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 300 नशीली इंजेक्शन जब्त किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि बीते 19 अक्टूबर 2025 को बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और राही खान को पकड़ा।

उसकी तलाशी लेने पर 38 नग एविल इंजेक्शन और 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में राही खान ने खुलासा किया कि ये इंजेक्शन उसने ग्राम जमड़ी निवासी पवन पाटिल, मोहर मनिया, एक अन्य व्यक्ति और एक नाबालिग से खरीदे थे, जिन्हें वह आगे बिक्री के लिए रखता था।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी
राही खान के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने ग्राम जमड़ी में छापा मारकर मोहर मनिया को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 118 नग एविल इंजेक्शन और 134 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने पवन पाटिल और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन (एविल और रेक्सोजेसिक) जब्त किए हैं। जब्त इंजेक्शन की अनुमानित कीमत करीब ₹1,50,000 है। पुलिस ने मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी राही खान (40 वर्ष) निवासी ग्राम सिरसी, पवन पाटिल (18 वर्ष 4 माह), और मोहर मनिया (50 वर्ष) निवासी ग्राम जमड़ी, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया है। वहीं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गौरतलब है कि इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह, और महिला आरक्षक पूनम सिंह की सक्रिय भूमिका रही।














