
RAIGARH शराब के नशे के साथ कीटनाशक दवा का सेवन करने से 55 वर्षीय युवक की मौत….
रायगढ़। शराब के साथ कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने से गंभीर हुए अधेड़ को अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। किन कारणों से उसने खुदकुशी की है इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा। उक्त मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पैलेस रोड मुंशी गली निवासी कमलकांत श्रीवास्तव पिता घनश्याम श्रीवास्तव (उम्र 55 वर्ष) राजी मजदूरी का काम कर जीवन यापन करता था।
शनिवार की शाम को कमलकांत ने शराब में कीटनाशक दवा मिला कर उसका सेवन कर लिया था। तबियत बिगडऩे पर परिजनों को जब इसकी भनक लगी तब उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कमलकांत ने किन कारणों से मौत को गले लगाया है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।