
गणेश विसर्जन के दौरान: झगड़े के बाद चाकू मारकर युवक की हत्या…
खैरागढ़. गणेश विसर्जन के दिन जश्न की जगह मातम पसर गया. जिले में खूनी संघर्ष ने माहौल को दहला दिया. एक युवक की मौत हो गई,पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चाकूबाजी में युवक की मौत
खैरागढ़ नगर दाऊचौरा विसर्जन स्थल पहुंचने के कुछ दूर पहले सांस्कृतिक भवन के पास गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि यह खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान दीपक यादव (21 वर्ष), निवासी दाऊचौरा पर चाकू से कमर और हाथ में ताबड़तोड़ वार कर दिए गए. लहूलुहान हालत में उसे तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आरोपी युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.