
राधाष्टमी मेला देखकर बाइक से लौट रहे थे 2 युवक लेन्द्रा से एक की मौत दूसरा गभीर रूप से घायल….
साल्हेओना. राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन लेन्द्रा में लगे मेला देखकर बाइक से लौट रहे दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए इस दुर्घटना में बाइक चालक मनोज सिदार पिता श्याम उम्र 22 वर्ष ग्राम धोबनी पाली थाना सरिया का मौत हो गई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधा अष्टमी महोत्सव का भाव मेरा लगा हुआ है रविवार को देर शाम को मेला देखकर दो युवक बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे इस दौरान इंडियन गैस गोदाम लोढ़िया के पास किसी अज्ञात वाहन से टकराने से बाइक चालक मनोज सिद्धार्थ पिता श्याम ग्राम धोबनी पाली के चेहरे पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई वहीं पीछे बैठे अजय टोप्पो पिता गुडमणी उम्र 21 वर्ष ग्राम धोबानी पाली को भी चोट लग गया है
जिसका इलाज रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार सुबह को मृत युवक का बरमकेला सरकारी अस्पताल में पीएम करा कर शव को परिजनों को दे दिया गया है और मामले में बरमकेला पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है दोनों युवक सहदेव पाली राइस मिल में काम कर रहे थे बताया जा रहा है कि दोनों युवक काम करने के लिए सदेव पाली के एक राइस मिल गए थे मेला देखने के लिए वहीं से सीधा लेंद्र जाकर फिर घर वापसी के दौरान यहां हादसा हो गया अब परिजनों का रोल होकर बुरा हाल है