राज्य

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रीमंडल का विस्तार आज : राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब बनेंगे मंत्री

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रीमंडल का विस्तार आज : राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब बनेंगे मंत्री

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रीमंडल का विस्तार आज : राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब बनेंगे मंत्री

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/रायपुर,
छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंगलवार को एक नया इतिहास बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है। अब तक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 11 मंत्री थे, लेकिन कल तीन नए चेहरे शपथ लेने के साथ ही यह संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव और आरंग से खुशवंत साहेब का नाम शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही पारी में उन्हें मंत्री पद का मौका मिलने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल के विस्तार के लिये इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आज
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस संबंध में पहले ही संकेत दिये थे। वहीं बीजेपी हाईकमान से भी हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए छत्तीसगढ़ मंडपम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंत्रियों के लिये सरकारी गैरेज में नई कारें सजकर तैयार हैं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव और आरंग से खुशवंत साहेब का नाम शामिल है। ये तीनों ही विधायक हालिया विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं को हराकर चर्चा में आए थे। इन विधायकों को मंत्री पद देकर भाजपा ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं, क्षेत्रीय संतुलन, जातीय समीकरण और नए चेहरों को
बढ़ावा।

राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव को दी थी पटखनी

सरगुजा जिले की अंबिकापुर सीट से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने इस बार बड़ा करिश्मा कर दिखाया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अग्रवाल ने अपने ही राजनीतिक गुरु और प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को पटखनी दे दी। हालांकि यह जीत बेहद रोमांचक रही क्योंकि वे सिर्फ 94 वोटों के अंतर से विजयी हुए। व्यवसायिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले अग्रवाल मारवाड़ी समाज के लोकप्रिय चेहरा हैं। 2002 से राजनीति में सक्रिय अग्रवाल पहले उपसरपंच और फिर नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके संघर्ष और ज़मीनी पकड़ ने ही उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया।

आरएसएस की पृष्ठभूमि से हैं गजेंद्र यादव

दूसरे नए मंत्री बनने जा रहे हैं गजेंद्र यादव, जिन्होंने दुर्ग शहर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के
दिग्गज नेता अरुण वोरा को शिकस्त दी। अरुण वोरा न सिर्फ सीटिंग एमएलए थे बल्कि पूर्व
मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के बेटे भी हैं। गजेंद्र यादव ने शानदार जनसंपर्क और साफ-सुथरी छवि के बल पर जनता का भरोसा जीता और 48,697 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। वे आरएसएस से जुड़े रहे हैं और भाजपा संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

खुशवंत साहेब का प्रोफाइल

आरंग से विधायक खुशवंत साहेब तीसरे चेहरे हैं, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर मंत्री शिव डहरिया को मात देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। 37 वर्षीय साहेब सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बलदास गोसाई के बेटे हैं। समाज में उनकी गहरी पकड़ और सक्रियता ने ही उन्हें चुनाव में बढ़त दिलाई। उन्होंने 16,538 वोटों से यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button