राज्य

CG के वाटरफॉल घूमने आए थे 2 युवक और 5 युवतियां, नहाने के दौरान 1 19 वर्षिय युवति गहरे पानी में डूबी, रेस्क्यू जारी

CG के वाटरफॉल घूमने आए थे 2 युवक और 5 युवतियां, नहाने के दौरान 1 19 वर्षिय युवति गहरे पानी में डूबी, रेस्क्यू जारी

 

CG के वाटरफॉल घूमने आए थे 2 युवक और 5 युवतियां, नहाने के दौरान 1 19 वर्षिय युवति गहरे पानी में डूबी, रेस्क्यू जारी

गरियाबंद. पांडुका क्षेत्र में स्थित गजपल्ला वाटरफॉल में आज एक जानलेवा हादसा हो गया. रायपुर से घूमने आई 5 युवतियां औ दो युवकों में से एक युवती गहराई नापने उतरी और गहरे पानी में डूब गई. घटना की सूचना मिलते ही वन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. युवती का रेस्क्यू जारी है.

गरियाबंद रेंज के गजपल्ला वाटरफॉल में 19 साल की युवती डूबने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर की रहने वाली 5 युवतियां और 2 युवक साथ में घूमने आए थे. इनमें से 19 वर्षीय महविस खान गहराई नापने नीचे उतरी और गहराई में समा गई. हादसा तकरीबन 2 से 3 बजे के आसपास हुआ.

घटना की सूचना पाण्डुका थाना और गरियाबंद रेंज को मिली, जिसके बाद दोनों विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर पतासाजी में जुटा है. घटना की पुष्टि करते हुए वन एसडीओ मनोज चंद्राकर ने कहा कि गजपलल्ला वाटरफॉल को पर्यटकों के लिए अलाउ नहीं किया गया है, इसलिए वहां किसी प्रकार की सुरक्षा भी नहीं है. चूंकि यह वाटरफॉल जंगल के भीतर है, जहां कई रास्ते से होकर जाया जाता है. एक दो रास्ते पर रोक भी लगाया गया है, फिर भी लोग किसी न किसी रास्ते से यहां पहुंच जाते हैं.

एक दिन पहले ही हमने किया था अलर्ट

एक दिन पहले ही हमने गजपल्ला और चिंगरापगार में बरती जा रही लापरवाही की दो तस्वीर के साथ खबर प्रकाशित किया था. हमनें बताया था कि किस तरह यहां सुरक्षा व्यवस्था में चूक की जा रही है. इसके बाद भी न पर्यटक सावधानी बरत रहे न ही प्रशासन सख्ती दिखा रहा है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button