
CG.सोशल मिडिया में फेमश होने का जुनून: जान जोखिम में डाल कार ट्रेन के सामने स्टंट करते दिखा युवक तलाश में जुटी रेलवे पुलिस…
कोरबा। आपने बॉलीवुड की आमिर खान अभिनित फिल्म गुलाम जरूर देखी होगी, जिसमें एक्टर चलती ट्रेन के सामने दौड़ लगाते हुए स्टंटबाजी करता है. कुछ इसी तरह कोरबा में भी एक युवक का जानलेवा स्टंट सामने आया है, जो चलती ट्रेन के सामने दौड़ते हुए स्टंटबाजी कर रहा है. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक की है. युवक चलती मालगाड़ी के सामने की तरफ दौड़ते हुए जाता है और मालगाड़ी के बिलकुल करीब पहुंचते ही वह ट्रैक से बाहर निकल जाता है. मौके से गुजर रहे लोगों ने इस वाकये को देखा तो, उनके होश उड़ गए. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.