
SARANGARH BREKING सरसीवा में बाइक और छोटा हाथी में जोरदार भीषण एक की मौके पर ही मौत हो गयी और चार गभीर रूप से घायल ….
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज
सारंगढ बिलाईगढ़ सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा से है यहाँ दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई जिसके बाद एक चार पहिया वाहन छोटा हाथी से भी टकरा गई या हादसा इतना भयंकर था कि इसमें मोटरसाइकिल सवार और छोटा हाथी के चालक को गंभीर छोटी आई है बताया जा रहा है
कि दुर्घटना में झुमका निवासी हम कुमार की मौत हो गई है वहीं अन्य घायल व्यक्तियों में झुमका निवासी देवेंद्र साहू भटगांव जुनवानी निवासी कारण बंजारे अमरपाली निवासी लीलाराम कोट और सरसीवा निवासी राजकुमारी भारद्वाज शामिल है इन सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की