एसबी की जिले सहित एक अन्य जगह दों लोगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रायगढ़ : भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तहत कल दिनांक 12.09.24 को एसीबी इकाई बिलासपुर को रायगढ़ जिले के शिक्षा विभाग के एक रिश्वतखोर बाबू को 25000रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक17.08.24को मिडिल स्कूल खम्हार तहसील खरसिया जिला जिला रायगढ़ में पदस्थ शिक्षक उमेन सिंह चौहान के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल बिल पास कराने के एवज में उक्त स्कूल का बाबू ओमप्रकाश नवरत्न उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहा है और वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई जाकर आज प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000रुपए आरोपी को देने हेतु खम्हार स्कूल रायगढ़ भेजा गया था जो रिश्वत की रकम लेते ही आरोपी को स्कूल में ही एसीबी की टीम द्वारा पकड़ लिया जिससे स्कूल में और आसपास हड़कंप मच गया पकड़े गए आरोपी ओमप्रकाश नवरत्न पिता जैतराम नवरत्न से रिश्वत की रकम 25000रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है । एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
दूसरा मामला : बिलासपुर के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 4.9..24को जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके क्षेत्राधिकार के ग्राम पंचायत कुड़कई में मनरेगा योजना के अंर्तगत बने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता के संबंध में लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय द्वारा जांच की जा रही है और जांच को नस्तीबद्ध करने के लिए आरोपी उससे 25000रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहा है और वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई जाकर आज प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000रुपए सहित आरोपी को देने हेतु भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा मधुबन कॉलोनी गौरेला जाने वाली रोड में स्थित एटीएम के पास आरोपी को रिश्वत रकम देने का प्रयास करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चारपहिया वहां के भीतर में बैठकर रिश्वती रकम 25000रुपए को लिया गया।।उसी समय पहले से जाल बिछाए एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया ।पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश पांडेय पिता भुवन लाल पांडेय उम्र 51 वर्ष से रिश्वत की रकम 25000रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु सम्पर्क करें-
Home loan
Mortgage loan
Business loan
Car loan (New & old refinance)
Heavy vehicles (New & old refinance)
Open land finance
Commercial vehicles
Plant project loan
Personal loan
(Private & government employees)
Pension loan (after retirement)
CC for audited ferm
BG/CC loan
Najul plot with construction also finance
All types of insurance
(Lic, ICICI, SBI life,Tata) and more
Contact
7987698600
9827893338