
सालर में मेन रोड़ के दुकान से पिकअप और छड़ की चोरी!
लगातार बढ़ते जा रही है जिले मे चोरी की घटनाएं
पिकअप के साथ 6 क्विंटल छड़ की हुई चोरी,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस के अर्न्तगत कनकबीरा पुलिस चौकी के तहत आने वाला सालर गांव मे मेन रोड़ स्थित छड़-सीमेंट की दुकान से अज्ञात चोर ने पिकअप एवं 6 क्विंटल छड़ को चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। कनकबीरा पुलिस ने शिकायत पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही सूत्र बताते है कि पूरे मामले मे पुलिस लगभग सफलता की ओर है तथा पिकअप और छड़ को बरामद कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर अग्रवाल पिता स्व० सत्यनारायण अग्रवाल निवासी सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० का रहने है उसका छड-सीमेंट एवं कृषि दवाई का सालर मेन रोड में दुकान है रोज की भांति वह पुरानी
पिकअप वाहन कंमांक CG06GS3834 को गोदम में रखकर बाहर के गेट में ताला लगाया था कि दिनांक 20/03/2025 के रात्रि करीबन 12-01 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर के द्वारा बाहर गेट के दरवाजा के
कुंडी को मोड कर गेट को खोल कर गोदम अंन्दर रखे पिकअप वाहन कंमांक CG06GS3834 एवं 10 बण्डल छड लगभग 6 क्वंटल को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। पीकअप वाहन की लगभग कीमत 6,00000 रूपये एवं 10 बण्डल छड की लगभग 36000 रूपये कुल 6,36000 रूपये है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।