शराब पीकर ड्राइवर चला रहा था वाहन, अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी, हादसे में छह घायल, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर कोरगुड़ा गांव के पास एक मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई, जिससे बाइक सवार सहित 6 लोग घायल हो गए। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे के दौरान कैब चालक नशे में था, जिससे गाड़ी पलट गई। सभी यात्री डोंगरगांव से वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित कोरगुड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई और एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से सभी को गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना के बाद मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि चालक शराब के नशे में था, जिससे यह दुर्घटना हुई। कैब में कुल 17 लोग सवार थे, जो इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।