राज्य

एसईसीएल गेवरा खदान में देर रात डंपर फिसलकर खदान में गिरा, कांच तोड़कर बचाई चालक की जान

एसईसीएल गेवरा खदान में देर रात डंपर फिसलकर खदान में गिरा, कांच तोड़कर बचाई चालक की जान

एसईसीएल गेवरा खदान में देर रात डंपर फिसलकर खदान में गिरा, कांच तोड़कर बचाई चालक की जान

 कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है. एक 240 टन डंपर फिसलकर 70-80 फिट नीचे खदान में गिरा. डंपर में ब्लास्ट होने से खदान में हड़कप मच गया. चालक को डंपर का कांच तोड़कर बाहर निकालकर उपचार के लिए गेवरा स्थित एसईसीएल अस्पताल में दाखिल किया गया है.

जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 3:43 बजे गेवरा खदान के पार्था फेस में हादसा हुआ. घटना में एसईसीएल कर्मी चालक पुष्पराज घायल हो गया, जिसे डंपर का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए एसईसीएल के एनसीएच अस्पताल गेवरा में भर्ती कराया.

बता दें कि खदान के कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाइट की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. दो दिन पहले ही गेवरा खदान में ड्रिल मशीन में आग लगने से एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ था. घटना में ऑपरेटर बाल-बाल बचा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button