
CG. जलप्रपात घूमने आए युवक युवती 100 फीट नीचे खाई में गिरे दोनों ने खुदखुशी की या वे हादसे का शिकार हुए जांच में जुटी पुलिस….
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित मेन्द्री घूमर जलप्रपात घूमने आए युवक और युवती 100 फीट गहरे खाई में निचे गिर गए। खौफनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई है। युवक-युवती बकावंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों ने खुदखुशी की या वे हादसे का शिकार हुए, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, तेलंद्र देवांगन और तनुजा देवांगन बाइक से मेंंद्री घूमर जलप्रपात पहुंचे थे। दोनों पर्ची कटाकर घूमने चले गए, काफी देर तक नहीं लौटने पर पर्यटक समूह सदस्य लक्ष्म कश्यप ने ढूंढना शुरू किया। दोनों जलप्रपात से करीब 100 फीट निचे खाई में गिरे नजर आए।
इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्क्त के बाद शवों को बाहर निकाला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अबतक युवक और युवती कैसे जलप्रपात से नीचे 100 फीट खाई में गिरे या उन्होंने आमहत्या की है, इसकी पुष्टि नहीं है. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर जांच में गई है.