
CG NEWS दूध मुहे मासूम कि पानी में डूबाने से हुई मौत
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज घरघोड़ा .घरघोड़ा से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दूध मुहे मासूम कि टब के पानी में डूबने से मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक रिहान्स महंत पिता नरेश महंत उम्र 10 माह निवासी रायकेरा बताया जा रहा है
जो दोपहर 3.00 घर आंगन मे खेलते सयम बाल्टी के पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल एक छोटी सी लापरवाही के वजह से मासूम की गयी जान