जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़देशराज्य

भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन 28 मई- भारत भुषण जोल्हे

भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन 28 मई- भारत भुषण जोल्हे

सारंगढ। पुर्व जनपद अघ्यक्ष, अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मिलसार भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 28 मई का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुप्रतीक्षित नया संसद भवन देश को समर्पित करते हुए उम्मीद जताई कि यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। अभी तक जिस भवन में संसदीय कार्यवाहियां चलती थीं, उसका ऐतिहासिक महत्व था किंतु साथ-साथ वह जर्जर भी हो चुका था और उसमें जगह की कमी थी। संसद के संयुक्त सत्र के दौरान सम्माननीय उनप्रतिनिधियों के बैठने की अलग से व्यवस्था करनी पड़ती थी। जबकि बढ़ी हुई आबादी के परिप्रेक्ष्य में 2026 में लोकसभा और राज्यसभा में सीटों का पुनः निर्धारण भी होना है। इन्हीं सब को देखते हुए सेंट्रल विस्टा के अंतर्गत नए संसद भवन का निर्माण शुरू हुआ था। नए संसद भवन की आयु 150 साल आंकी गई है और यह रिक्टर स्केल पर सात से नौ की तीव्रता वाला भूकंप झेल सकता है। लोकसभा और राज्यसभा की सीटों के परिसीमन को ध्यान में रखते है। हुए सदन में एक साथ 1,272-सांसदों के बैठने की व्यवस्था नया संसद भवन पूरी तरह भारतीयों द्वारा निर्मित भव्य और नई तकनीकों पर आधारित तो है ही, इसके हर कोने में भारत की झलक दिखती है। हालांकि लोकतंत्र के मंदिर का महत्व उसके स्थापत्य से ज्यादा उसकी लोकतांत्रिक भावना के कारण होता है, क्योंकि वहां बैठने वाले देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनकी आवाज होते हैं। लोकतंत्र की हमारी अब तक यात्रा बेहद गौरवशाली रही है तथा 96 साल पुराना हमारा मौजूदा संसद भवन स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान के निर्माण से लेकर कद्दावर नेताओं की उपस्थिति और उनके अनेक ऐतिहासिक भाषणों तथा उनसे जुड़ी घटनाओं का साक्षी रहा है। नए संसद भवन की भव्यता हमारे जनप्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग तथा जिन लोगों का वे प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके प्रति संवेदनशील होने की प्रेरणा देती रहेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के अनुभवी नेता भारत भुषण जोल्हे के द्वारा कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button