नर्सिंग छात्राओं के हॉस्टल में घुसा युवक, फिर लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक, पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा
कोंडागांव। कोंडागांव में जीएनएम इंस्टीट्यूट के नर्सिंग छात्रों के हॉस्टल में दरवाजा खटखटाना युवक को भारी पड़ गया. हॉस्टल में देर रात युवक छात्राओं से बदतमीजी कर रहा था. इस मामले के बाद हॉस्टल में रह रही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. ये घटना रविवार की है.हालांकि, छात्राओं ने आरोपी युवक को पकड़कर रात को ही पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन अब नर्सिंग छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
सूचना मिलने पर पहुंचे अभिभावक
इस छात्रावास में 80 से ज्यादा छात्राएं रह रही हैं. वहां, कोई वार्डन की तैनाती ही नहीं है, जो रात में इन छात्रों का ख्याल रख सके. व्यवस्था के नाम पर एक चौकीदार के भरोसे छात्राएं यहां निवासरत हैं. मामले की सूचना में मिलते ही बड़ी संख्या में छात्राओं के पालक भी सोमवार की सुबह इंस्टीट्यूट पहुंचकर मामले की जानकारी लेते नजर आए.
पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक छात्राओं के कमरों में जा जाकर नॉक कर रहा था. हॉस्टल में वार्डन नहीं होने के चलते लड़कियां पहले तो डर गई, लेकिन नोक ज्यादा होने के चलते दरवाजा खोल जब बाहर आए तो युवक बदतमीजी करने लगा हालांकि, समय रहते छात्राओं ने चौकीदार के साथ ही इंस्टीट्यूट प्रबंधन से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी युवक को पकड़कर ले गई है.
जानें क्या बोलीं- जीएनएम की प्रिंसिपल
हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर जब NDTV ने जीएनएम की प्रिंसिपल अनीता सोनी से बात की, तो उन्होंने कहा कि वार्डन छुट्टी पर थी, हमने टीचिंग ट्यूटर को प्रभार दिया था, वो भी घर चली गई थी. यहां दिन में भी और रात में भी, तो यहां रात में रहना संभव नहीं था. महिला गार्ड के लिए हमने थाने में कई बार लिखित रूप से मांग कर चुके हैं, पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.