
बिलाईगढ़ के शासकीय मदिरा दूकान के बोतल से शराब की जगह निकल रहा है पानी…. नमस्कार सारंगढ़ टाइम्स डिजिटल में आज की खबर बिलाईगढ़ स्थित शराब दूकान को लेकर है जहाँ पर शराब के बोतल में पानी मिलने की शिकायत आ रही है… उक्त मामले को ग्राहकों ने बाकायदा अधिकारी के समक्ष उठाया लेकिन अधिकारिओं के द्वारा मामले में पल्ला झाड़ने की कोशिश की जा रही है आइये देखते हैँ वीडियो..