
पत्नी ही निकली पति की कातिल: सोते वक्त पेट्रोल छिड़कने के बाद जिंदा जलाकर की हत्या…
सूरजपुर। शहर के मानी चौक में बीते 6 अगस्त को हुए एक भयानक हादसे ने लोगों को सकते में डाल दिया था। उस दिन सुपारी लाल आग से झुलस गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शुरुआत में यह मामला दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला था। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी ही इस हत्या की मुख्य आरोपी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 6 अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग से बुरी तरह झुलस गए थे। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक रूप से यह मामला दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने गहन जांच शुरू की। जांच में पता चला कि सुपारी लाल और उनकी पत्नी मूर्ति बाई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कभी-कभार वे अलग भी रहते थे, लेकिन मृतक की मौत से कुछ दिन पहले ही दोनों फिर से साथ रहने लगे थे।
संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की, तो उसने सच उगला। उसने बताया कि छह अगस्त की सुबह, जब मृतक के माता-पिता काम पर गए थे, तब सोते समय उसने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।